देश

national

यूपी में तबादलों का दौर शुरू, 6 जिलों में नए डीएम की तैनाती

लखनऊ। 

योगी आदित्यनाथ सरकार ने छह जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वापसी के बाद से ही तय माना जा रहा था कि कई अधिकारियों का फेरबदल होगा। इसका कारण चुनाव के समय में कई अधिकारियों का विपक्षी खेमे के साथ नजर आना भी बताया जा रहा है। वहीं, कई अधिकारियों पर आरोप पहले से लगते रहे थे, उनके खिलाफ कड़े ऐक्शन भी लिए गए हैं। योगी सरकार ने पहले 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया। अब 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले के साथ ही तय हो गया है कि अभी यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसमें से छह डीएम भी शामिल हैं।

यूपी सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले के तहत छह जिलों में नए डीएम की तैनाती कर दी है। मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, देवरिया और कानपुर देहात जिले में नए जिलाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से सिद्धार्थनगर के डीएम दीपक मीणा अब मेरठ के जिलाधिकारी का कार्यभार संभालेंगे। रायबरेली में भी नए डीएम नियुक्त किए गए हैं। जिले में डीएम रहे 2009 बैच के आईएएस वैभव श्रीवास्तव को पदस्थापन की प्रतीक्षा में भेज दिया गया है। उनकी जगह माला श्रीवास्तव को नया डीएम बनाया गया है।

इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

आईएएस का नामबैचनया पदस्थापन
दीपक मीणा2011मेरठ डीएम
माला श्रीवास्तव2009रायबरेली डीएम
नेहा जैन2014कानपुर देहात
जितेंद्र प्रताप सिंह2013देवरिया डीएम
संजीव रंजन2013सिद्धार्थनगर डीएम
मनीष बंसल2014संभल डीएम
वैभव श्रीवास्तव2009पदस्थापन की प्रतीक्षा में
आशुतोष निरंजन2010पदस्थापन की प्रतीक्षा में
के. बालाजी2010पदस्थापन की प्रतीक्षा में
समीर वर्मा2002सचिव, समाज कल्याण
बलकार सिंह2004एमडी, जल निगम
अनुराग यादव2000सचिव, कृषि
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group