० दस नगदी, अंगूठी, अभिलेख हुए चोरी
संवाददाता-इंडेविन टाइम्स
अमेठी ।
मोदी फार पी एम प्रदेश महामंत्री एव उत्तर प्रदेश गो रक्षा बिभाग की प्रांतीय उपाध्यक्ष मीनाक्षी मिश्रा की मुश्किले काम नही हो रही है। प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती मिश्रा के ऊपर पंजाब की डग मफिया कीरत जौल पीछे पडी। और इनके पति को साथ मिलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप लगाए है। जिसमे मुकदमे के कागजात, हाई स्कूल, इण्टर, बीए, बीएड की मार्क सीट के साथ ही साथ डी बी डी, सी सी कैमरे,दस हजार रुपए नगद, सोने की अंगूठी ताला तोड़कर उठा ले गये। रात मे घर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती मिश्रा नही थी ।बीती रात चोरी मे पति अमित मिश्र बारामासी चौराहा थाना कोतवाली अमेठी, डग स्मागलर कीरत जौल को कथित नामजद अभियुक्त बनाया है ।मामले का मुकदमा थाना कोतवाली अमेठी ने दर्ज कर दिए है। डग स्मागलर ने प्रांतीय उपाध्यक्ष के पीछे पडी है। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस मामले को गम्भीरता से नही ले रही है। प्रांतीय उपाध्यक्ष मीनाक्षी मिश्रा पेशे से पत्रकार है। ऐसे मे मीडिया ने इंसाफ दिलाने और सुरक्षा देने की माँग की है। मीडिया ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह से मामले की जांच करवाने, डग स्मागलर के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग किए है।