देश

national

वागा हॉस्पिटल ने किरन एन्क्लेव कालोनी में स्वास्थ्य संबंधी शिविर का किया आयोजन


० बच्चों में जंक फूड की आदत सेहत बिगाड़ सकती है -डॉ केपी सिंह

लखनऊ। 

पवन सिंह चौहान के वागा हॉस्पिटल पुरनिया चौराहा लखनऊ की तरफ से किरन एन्क्लेव रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के  सौजन्य से किरन एन्क्लेव कालोनी के पार्क में विशेष कर बच्चो के स्वास्थ्य संबंधी शिविर का आयोजन किया गया। वागा हॉस्पिटल की ओर से पीडियाट्रिक डॉ केपी सिंह जी ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी बच्चों से साझा की व वागा हॉस्पिटल की तरफ से आये अन्य चिकित्सकों ने डाईविटीज व ब्लड प्रेशर जाँच कर जरूरी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन दिया। 

साथ ही साथ वागा हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक डॉ केपी सिंह जी ने KERWA के अध्यक्ष श्री आर एस सिंह , उपाध्यक्ष डॉ ऋतेश मिश्र व सचिव डॉ आर के प्रसाद को स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया। 




इस अवसर पर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष श्री ओपी यादव , संयुक्त महामंत्री श्री आर के मौर्य ,मनोज त्रिपाठी, वेद राज कुशवाहा , सुब्रतो घोष व अधिवक्ता श्री आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group