देश

national

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज से तीन दिन यूपी के दौरे पर

 

लखनऊ । 

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू उत्तर प्रदेश के प्रवास पर गुरुवार देर शाम लखनऊ पहुंचेंगे। इस दौरान वह धार्मिक नगरी अयोध्या और वाराणसी जायेंगे।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति नायडू आज शाम छह बजे लखनऊ पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां स्थित अमौसी हवाई अड्डे पर नायडू की अगवानी करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति के सम्मान में योगी मंत्रिमंडल के साथ रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया है। उपराष्ट्रपति आज लखनऊ में ही रात्रि विश्राम कर शुक्रवार को अयोध्या जायेंगे।

उपराष्ट्रपति का लखनऊ से विशेष रेलगाड़ी द्वारा अयोध्या जाने का कार्यक्रम है। वह दिन में लगभग 11 बजे अयोध्या पहुंच कर नगर में लगभग तीन घंटे के प्रवास के दौरान हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला मंदिर में पूजा प्रार्थना करेंगे। इसके बाद वह रेलगाड़ी से ही वाराणसी के लिये रवाना हो जायेंगे। आगामी 16 अप्रैल को वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group