देश

national

पुलिस की मिलीभगत से खनन का खेल सबाब पर, जिम्मेदार आला अफसर बेखबर

संवाददाता-इंडेविन टाइम्स

गौरीगज-अमेठी ।

जहाँ सरकार गुंडो माफियाओ पर अंकुश लगाने के लिए जिम्मेदार आला अफसरों को कडे निर्देश जारी करती रहती है वहीं पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में खनन माफियाओ का धंधा सबाब पर चल रहा है आला अफसर बेखबर हैं ।जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदि गंगा गोमती के रंगवा घाट, भूलीनगर घाट,पिछूती घाट,आमघाट, कुडवा घाट पर खनन माफियाओ का दबदबा कायम है जहाँ सुबह शाम गोमती नदी के सीने पर फावड़े चटका कर बालू खोद खोद कर बेखौफ़ ढुलाई करते रहते हैं जिससे आसपास के किसानों का नुकसान व धूल उडने से रास्ते के इर्द-गिर्द निवास करने वाले लोग आए दिन परेशान रहते हैं सूत्रो की माने तो हल्का पुलिस अपना खर्चा प्रति ट्राली के हिसाब से लेकर आख मूंद लेती है तो वहीं खनन माफिया प्रति माह एक तयशुदा रकम थाने में जमा करके बेखौफ़ अपना धंधा चलाने में मस्त रहते हैं गौरतलब हो कि योगी सरकार में गुंडो बदमाशो व भूमाफियाओ पर अभियान चलाकर उनके अरमानो पर पानी फेरने का काम जारी है परन्तु खनन माफियाओ पर शिकंजा कसने की हिम्मत जिम्मेदार अधिकारी क्यो नही जुटा पा रहे हैं जो चर्चा का विषय बना हुआ है ।इस समबन्ध उप जिलाधिकारी मुसाफ़िरखाना राकेश कुमार ने बताया कि मौके पर जाँच टीम भेज कर खनन माफियाओ की धर पकड़ की जाएगी और दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना ही प्रभावशाली व लम्बी पकड़ वाला ही क्यो न हो ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group