देश

national

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा को किया गया नजरबंद

श्रीनगर।  

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। सुश्री मुफ्ती का आज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चोटिगाम में कश्मीरी पंडित बाल कृष्णन के परिवार से मुलाकात का कार्यक्रम था, जो हाल ही में एक आतंकवादी हमले में घायल हो गये थे।

सुश्री मुफ्ती के फेयरव्यू गुप्कर आवास के बाहर एक सुरक्षा बंकर वाहन खड़ा कर दिया गया है और उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, च्च्मुझे आज घर में नजरबंद कर दिया गया क्योंकि मैं शोपियां में हमले के शिकार कश्मीरी पंडित के परिवार से मिलने जाना चाहती थी।

केंद्र सरकार जानबूझकर कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए कश्मीरी मुख्यधारा और मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराने के वास्ते दुष्प्रचार करती है और वह नहीं चाहती कि इस फर्जी विभाजनकारी कहानी का पर्दाफाश हो।'' 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group