देश

national

WHO की चेतावनी- 12 देश, 10 दिन और 92 मंकीपॉक्स के मामले आए सामने, सावधान रह लोग

नई दिल्ली। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को कहा कि 13 मई से 12 देशों में 92 मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हुई है। WHO ने कहा कि ये सभी मामले गैर-स्थानिक हैं और इससे  मंकीपॉक्स के मामलों के बढ़ने की उम्मीद है। तेजी से फैल रही बीमारी पर अपने हालिया अपडेट में WHO ने कहा कि 21 मई तक मंकीपॉक्स के 92 मामलों की लैब में पुष्टि हुई है जबकि ऐसे 28 संदिग्ध मामले की जांच चल रही है।

ये सभी मामले ऐसे 12 सदस्य राज्यों में सामने आए हैं जहां से मंकीपॉक्स की शुरुआत नहीं हुई। WHO ने कहा कि मामले बढ़ रहे हैं। संगठन ने कहा कि तत्काल कार्रवाई उन लोगों को सूचित करने पर ध्यान केंद्रित है जिन्हें मंकीपॉक्स (Monkeypox) के संक्रमण का सबसे अधिक खतरा हो सकता है ताकि आगे प्रसार को रोका जा सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group