हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
जनपद में 4 मई से 18 मई तक आयुष्मान पखवाड़े के तहत विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके माध्यम से जनपदवमे 3787 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसके बाउजूद जनपद में प्रत्येक जन सुविधा केंद्र और समुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। उक्त जानकारी डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डा. अनूप तिवारी ने दी उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभार्थी हर हाल में जन सुविधा केंद्र व सीएचसी से अपना कार्ड बनवा लें। इसके लिए वह अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ लेकर जाएं। आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा सरकार की ओर से पूरी तरह निशुल्क है। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक दो लाख चालीस हजार एक सौ सैतालिश लोगो का कार्ड बनाया जा चुका है। इसके अलावा ई श्रम कार्ड धारक 4000, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी DC कार्ड बनाया जायेगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल आधिकारी डा. संजय कुमार ने बताया कि अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवारों को भी योजना के तहत हर वर्ष पांच लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा। यह सुविधा सरकारी और निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध होगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य को जन सुविधा केंद्र व सीएचसी से निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा।
No comments
Post a Comment