प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है, लेकिन ज्येष्ठ के महीने में पड़ने वाला बड़ा मंगल हर भक्त के लिए खास होता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, श्रीराम से हनुमान जी की पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह में मंगल के दिन ही हुई थी। इसलिए इस दिन को बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है। सुल्तानपुर में आज बड़ा मंगल के अवसर पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शाहगंज चौराहा सुल्तानपुर पर कामाख्या माता सेवा दल ने भंडारे का आयोजन किया। डाकखाने चौराहे पर भी कुछ श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन करवाया। इसी तरह सुल्तानपुर के कई जगहों पर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन कराया गया। मान्यता है कि इस दिन हनुमान अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। बड़े मंगल पर मंगल से जुड़े दोष आसानी से समाप्त किए जा सकते हैं। इस दिन हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाने से मंगल दोष दूर होता है। बड़े मंगलवार पर हनुमान चालीसा की चौपाइयों का जाप और सुंदरकांड का पाठ करने से भी विशेष कृपा मिलती है।