जगदंबा प्रसाद यादव- संवाददाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
अमेठी ।
गौरतलब है कि बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विश्वंत आसपुर रामगंज की धरती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमेठी के विधायक प्रतिनिधि के रूप में प्रजापति महाराज शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों से गौतम बुद्ध जी के जीवन के बारे में चर्चा की। बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध महानतम अध्यात्मिक गुरु में से एक थे, भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को करुणा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। बुद्ध पूर्णिमा के दिन बौद्ध धर्म के आस्था रखने वाले लोग अपने घरों में दीपक जलाते हैं, और ग्रंथों का पाठ कर गौतम बुद्ध के बताए हुए रास्ते पर चलने की कसम खाते हैं। भगवान बुद्ध ने चार आर्य सत्य का उपदेश दिया है गौतम बुद्ध के विचार का अनुसरण कर हम सब एक सुखद जीवन यापन कर सकते हैं। महात्मा बुद्ध ने लोगों को अहिंसा प्रेम और करुणा की शिक्षा दी उथल-पुथल से भरे विश्व में उनकी शिक्षाएं आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक है। महात्मा बुद्ध के विचार संपूर्ण मानव जाति को नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने का प्रयास करने के लिए प्रेरित है। उन्होंने सारी दुनिया को करुणा का मार्ग दिखाया बुद्ध पूर्णिमा पर हम भगवान बुद्ध के सिद्धांत को याद करते हैं और उन्हें पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। कार्यक्रम के समापन के बाद क्षेत्रवासियों ने विधायक से मांग की कि बुध विहार का शुद्धिकरण हो। अमेठी विधायक ने कहा कि मैं क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाना चाहती हूं कि या कार्य शीघ्र हो जाएगा।