देश

national

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे के 9 ठिकानों पर सीबीआई की रेड

नई दिल्ली। 

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के आवास पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापे मारे हैं।  जांच एजेंसी की यह रेड कांग्रेस नेता के दिल्ली एवं चेन्नई स्थित आवासों पर पड़ी है। सीबीआई 11 ठिकानों पर सर्च कर रही है। सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे एवं लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम के खिलाफ अवैध लाभ हासिल करने के आरोप में एक नया मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कार्ति चिदंबरम को संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन शासन के दौरान चीन के 250 नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत मिली थी।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के सांसद आईएनएक्स मीडिया में विदेशी निवेश के लिए कथित तौर पर विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के आरोप में आपराधिक मामलों का सामना भी कर रहे हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने चल रहे एक मामले के संबंध में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के कई स्थानों (निवास और कार्यालय) पर तलाशी अभियान चलाया है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group