देश

national

घर पर गिर सकता है सूखा पेड़, शिकायत उप जिलाधिकारी अमेठी से

हरिकेश यादव
इंडेविन न्यूज नेटवर्क (अमेठी)

अमेठी। लोनियापुर निवासी संजय पाठक ने उपजिलाधिकारी अमेठी को शिकायती पत्र दिया है। पत्र  के माध्यम से पीड़ित ने उपजिलाधिकारी अमेठी को अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया कि ग्राम सभा की भूमि पर खड़े सूखे पेड़ पीड़ित के घर के बगल में है, जिनके घर पर गिरने पर छति पहुँचने की आशंका है। जिसे जांच के लिए राजस्व निरीक्षक और थानाध्यक्ष अमेठी के  पास भेज दिया गया है।

मामला अमेठी जनपद के  लोनियापुर पूरे नत्थन शुकुल गांव का है । गांव निवासी संजय पाठक के आवासीय मकान के पीछे ग्रामसभा-96 नं० की भूमि है, उसमें दो आम के पेड़ सूखे खड़े है। यह जमीन तहसीलदार अमेठी के द्वारा बेरीकेटिंग फराकर सुरक्षित की गई है। चूंकि प्रशासन की जमीन है, सूखे पेड़ भी उसी के अधिकार क्षेत्र में है। यह जमीन ज्वाला प्रसाद पाठक के अतिक्रमण करने की प्रवृत्ति से सुरक्षित की गई थी। वह इस जमीन में पुनः नये पेड़ लगाकर अतिक्रमण कर रहा है, वह सूखे पेड़ों के काटने से मना करते हैं। आधी तूफान में  पेड़  मकान पर गिर सकता है   , मकान क्षति एवं जीवन हानि दोनों सम्भावित है।  जमीन प्रशासन ने दिनांक 23.02.2019 को बैरीकेटिंग कराकर अपनी सुरक्षित कर रखी है। उक्त प्रखंड का शिकायती पत्र पीड़ित ने उप जिला अधिकारी अमेठी को दिया जिसे जांच के लिए राजस्व निरीक्षक और थानाध्यक्ष अमेठी को निर्देशित किया गया है।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group