देश

national

यूपी में कोरोना बेकाबू, लगातार बढ़ रहे केस

लखनऊ। 

यूपी में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से जानलेवा बन चुका है। शनिवार को आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 264 नए मामले रिपोर्ट हुए है। सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में रिपोर्ट हुए है। दिल्ली से सटे इस जिले में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू दिख रहा है। यहां पर 134 संक्रमित पाएं गए है। इसके अलावा गाजियाबाद में 40, लखनऊ में 27, आगरा में 10, प्रयागराज में 9 और वाराणसी में 8 केस रिपोर्ट हुए है। वही प्रदेश में कुल सक्रिय केस की संख्या 1 हजार 742 तक पहुंच गई है। इस दौरान सीतापुर में एक संक्रमित की मौत होने की भी खबर है।

कोरोना की जानलेवा रफ्तार

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। सरकारी आंकड़ों में तीसरी लहर के बाद 16 अप्रैल से लेकर अब तक कुल 10 संक्रमितों की मौत दर्ज है। शनिवार को आई रिपोर्ट में सीतापुर में एक संक्रमित के मौत की पुष्टि हुई है। इससे पूर्व मेरठ के एक बुजुर्ग के अलावा चंदौली और अमरोहा में भी एक - एक मौत हुई है।

23 दिन में हुई 10 मौत -

16 अप्रैल को हरदोई में 1 मौत,

17 अप्रैल को बागपत में 1 मौत,

18 अप्रैल को प्रयागराज में 1 मौत,

22 अप्रैल को फिर प्रयागराज में 1 मौत,

24 अप्रैल को बाराबंकी में 2 मौत,

26 अप्रैल को अमरोहा में 1 मौत,

28 अप्रैल को मेरठ में 1 मौत,

30 अप्रैल को चंदौली में 1 मौत,

6 मई को सीतापुर में 1 मौत

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group