हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
पिछले काफी समय से अवशिष्ट वेतन भुगतान को लेकर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल वित्त एवं लेखाधिकारी गौरीगंज से मिल चुका है ।मार्च माह में ग्रांट ना होने के कारण कई शिक्षकों का एरियर नहीं मिल पाया था। शिक्षकों की समस्याओं को संज्ञान लेते हुए PSPSA अमेठी के जिला अध्यक्ष एवं प्रान्तीय संयुक्त मंत्री महेंद्र प्रताप मिश्र के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय को अवशिष्ट वेतन भुगतान जल्द करने की मांग की। सर्वप्रथम जिन शिक्षकों की मार्च में आपत्ति लग जाने के कारण भुगतान नही हो पाया था उनकी फाइल शत प्रतिशत फीड करने के बाद ही उसके बाद जमा फाइल की फीडिंग कर भुगतान किया जाय । लेखाधिकारी ने इसी माह पूर्ण कर बिल ट्रेजरी में जमा करा देने का पूर्ण आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष, मंत्री आशुतोष पांडे दिनेश तिवारी , कृष्ण कुमार चतुर्वेदी , ऋषिकेश जायसवाल, नवनीत त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment