देश

national

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई गई पुण्यतिथि

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

भारत में संचार क्रांति लाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेसी नेताओं के द्वारा मनाई गई । कांग्रेसी समर्थकों ने उनके चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करके उनके सिद्धांतों को याद किया तथा उनके आदर्शों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। 

अमेठी में बीआरओ को लाने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए अमेठी वासी उन्हें याद करते हैं। इसके अलावा बीएचएल, एचएएल ,संजय गांधी हॉस्पिटल ,अमेठी रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार, गुगवाछ कंबल कारखाना तथा कई उद्योगों को उत्तर प्रदेश में लाने का श्रेय राजीव गांधी को ही जाता है उनके जैसी सोच का प्रधानमंत्री आज के समय में मिलना मुश्किल है। 

अमेठी जनपद के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.  राजीव गांधी जी की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई। एमएलसी दीपक सिंह  के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर सच्चे दिल से उन्हें याद किया।इस मौके पर पंकज सिंह , फिरोज आलम, अर्जुन मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group