अर्चना नारायण- संवाददाता
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
गौरतलब है कि सुल्तानपुर के स्वास्थ्य विभाग के जिला अस्पताल में टीकाकरण के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय के जच्चा बच्चा केंद्र में एक रुपए का पर्चा बनवाने के बाद टीकाकरण करने के तुरंत बाद वहां की नर्सों द्वारा बीस रूपए की मांग की जाती है। जिसकी कोई लिखित में पर्ची नही दी जाती है। सुल्तानपुर के जिला चिकित्सालय के सीएमओ को इन सब की जानकारी नहीं है। उनकी नाक के नीचे या अवैध वसूली का काम चल रहा है।