नई दिल्ली।
भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने शुक्रवार सुबह ह्यूमन रेटेड सॉलिड रॉकेट बूस्टर यानि HS200 का सफल परीक्षण किया।इस रॉकेट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 7:20 बजे दागा गया। इस रॉकेट को गगनयान कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, HS200 रॉकेट बूस्टर GLSV MK3 सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के एस200 रॉकेट बूस्टर का ह्यूमन रेटेड वर्जन है।