देश

national

इसौली विधायक ताहिर खान ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को सप्ताह में दो बार चलाने की मांग की

प्रभ जोत सिंह -जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

गौरतलब है कि सुल्तानपुर से चलकर मुंबई महानगर को जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12144 जो सुल्तानपुर से मुंबई सप्ताह में एक बार चलती है।  सुल्तानपुर से पूर्व सांसद व  सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर सुल्तानपुर से मुंबई महानगर के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन को सप्ताह में दो बार चलाने की मांग की है। उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिख कर कहा कि जिले से बड़ी संख्या में लोग मुंबई जीविकोपार्जन व नौकरी के सिलसिले में जाते हैं। लेकिन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सप्ताह में केवल एक ही दिन सुल्तानपुर से मुंबई चलती है। जिस से काफी लोग यात्रा करने दिक्कत होती है। कोरोना संकट में बड़ी संख्या में लोग मुंबई से वापस आए थे, लेकिन अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण लोग वापस नहीं जा पा रहे हैं। जिससे उन्हें जीविकोपार्जन करने में संकट पैदा उत्पन्न हो रहा है। ट्रेन को सुल्तानपुर से सप्ताह में दो चलाने की कराने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ट्रेन सुल्तानपुर से मुंबई सप्ताह में दो चल जाये, तो आम नागरिक को आवागमन में आसानी हो जाएगी। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group