रामपुर।
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम की मुश्किलें कम होने का नहीं ले रही है। फर्जी तरीके से तीन स्कूलों की मान्यता लेने के आरोप में रामपुर पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। वहीं हाई कोर्ट ने आजम खान की रिहाई के फैसले को सुरक्षित रखा है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त नाराजगी व्यक्त की है।
बता दें कि आज़म खान पर 87 मामले दर्ज है इसमें से 86 मामलों में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। जबिक एक मामले में को हाई कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने आजम की जमानत को लेकर सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने कहा कि 137 दिनों में फैसला न देना न्याय का मखौल उड़ाना है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर हाई कोर्ट फैसला नहीं करता तो हम इस मामले में दखल देंगे। फर्जी तरीके से स्कूल की मान्यता लेने के आरोप में एक केस दर्ज होने के वजह से अब एक बार फिर उनकी जमीन रुक सकती है।