जम्मू।
कोरोना महामारी के बाद देशभर में ईद का जश्न जमकर मनाया गया। कश्मीर में भी इस बार ईद बड़ी ही शानदार तरीके से मनाई गई। बता दें कि बीते दो सालों से कोरोना की मार के बाद इस बार लोगों ने ईद मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, इस बात का सबूत यह है कि इस बार कश्मीरियों ने ईद के मौके पर एटीएम से करीब 323 करोड़ रुपए निकाले और तो और ईद पर कश्मीरी 100 करोड़ रुपये का मीट हजम कर गए।
आंकड़ों के अनुसार, ईद पर हलाल होने के लिए तकरीबन 650 ट्रकों में भरकर बकरे और भेड़ें कश्मीर की बाजार में पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार कश्मीर में हर साल 51000 टन के करीब मीट की खपत होती है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1200 करोड़ रुपए से अधिक होती है। इसमें त्यौहारों के दौरान बिकने वाले मीट को शामिल नहीं किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार इस बार कश्मीर में ईद के मौके पर कश्मीरियों ने कुल 323 करोड़ रुपये की निकासी विभिन्न बैंकों के एटीएम के जरिये की है। एजेंसियों के मुताबिक करीब 4438096 विभिन्न बैंकों के एटीएम से राशि निकाली गई है
No comments
Post a Comment