लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में गर्मी को लेकर अगले 3 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना तो हुआ है लेकिन उमस बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा गर्म शहर एक बार फिर 41.6 डिग्री के साथ झांसी रिकॉर्ड किया गया है। फिलहाल प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में 40 डिग्री के पार रहने वाला पारा नीचे पहुंच चुका है।
चार जिलों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश के चार जिलों में मामूली बारिश होगी। आगरा, मथुरा बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में हल्की बारिश होगी। इस दौरान 41 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार है। यूपी में मेरठ 20.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान वाला शहर रिकॉर्ड किया गया है। पश्चिमी यूपी(मेरठ और आसपास के जिलों) में लू का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार एक दो जगहों पर गरज और चमक के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। 8, 9 और 10 मई को मेरठ के आसपास के इलाकों में मामूली गरज-चमक होंगी।
No comments
Post a Comment