नई दिल्ली।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का शासन हिटलर और स्टालिन से भी बदतर है। ममता ने कहा कि कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार देश के संघीय ढांचे को ध्वस्त कर रही है।
ममता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि एजेंसियों का इस्तेमाल कर वह राज्य के मामलों में दखल दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को स्वायत्तता दी जानी चाहिए। बताते चलें कि ममता बनर्जी किसी न किसी बहाने से केंद्र सरकार पर निशाना साधती रहती हैं। हाल ही में ममता ने केंद्र पर पेट्रोल-डीजल और महंगाई को लेकर हमला बोला था। सीएम ममता ने कहा था कि केंद्र सरकार गरीबों का खून चूस रही है।