हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
गौरीगंज-अमेठी।
दिनांक18/05/2022 को माडल प्राथमिक विद्यालय मेहनपारा , विकास क्षेत्र-गौरीगंज , जनपद-अमेठी में स्कूल रेडिनेस मेला कार्यक्रम विद्यालय के कर्मठ एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु अनवरत प्रयासरत प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार त्रिपाठी जी की नोडल विद्यालय रेडीनेस अगुवाई एवं शिक्षामित्र श्रीमती कलावती (नोडल-विद्यालय रेडिनेस कार्यक्रम) की उपस्थिति में संपन्न हुआ।आज के इस स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,अमेठी के जिला मीडिया प्रभारी गंगा धर शुक्ल द्वारा फीता काटकर किया गया।अपने उद्बोधन में गंगा धर शुक्ल ने कहा कि अगर अभिभावकों का सहयोग इसी प्रकार से अनवरत मिलता रहा तो शिक्षा एवं गुणवत्ता के क्षेत्र में आने वाले समय में विद्यालय की तस्वीर बदली हुई दिखाई देगी। आपके द्वारा वर्तमान में विद्यालय परिवार द्वारा किये जा रहे शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की गयी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि अगर शिक्षक के अंदर , समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति है तो परिस्थितियां कितनी भी विषम क्यूं न हो, लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। प्रथम् संस्था के शिक्षकों द्वारा छात्रों के मध्य विभिन्न शैक्षिक गतिविधियां एवं क्रियाकलाप संपन्न कराते हुए, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह-वर्धन भी किया गया। इस अवसर अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रा.वि.रामपुर कुड़वा के प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण एवं प्रा.वि.-असुरा के प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार त्रिपाठी के साथ प्रथम् एजूकेशन फाउंडेशन से ओम प्रकाश,विजय कुमार,अजय कुमार व उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावकगण भी उपस्थिति रहे। उपस्थित अभिभावकों में नसरीन बानो,लालती,माया देवी,गीता देवी,ललिता देवी,आसमीन,नूरज़हां ,शफीक अहमद,विनीता देवी,मनसा,पुष्पा,फूलकली तथा अनिल कुमार आदि रहे।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा समस्त आगंतुकों को शिष्टाचार स्वरूप सूक्ष्म जलपान कराया गया।अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार त्रिपाठी ने सभी आगंतुक गणमान्य महानुभावों एवं सम्मानित अभिभावकों के प्रति आभार एवं कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए ,आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, अमेठी के जिला मीडिया प्रभारी गंगा धर शुक्ल की अनुमति से कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा की।