इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
शहर से सटे हुए स्कूल कर रहे हैं अपनी मनमानी। मामला एस० के० प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल ओद्रा नियर गोमती ब्रिज सुल्तानपुर का है। यहाँ पर बीएसए का आदेश भी अनदेखा किया जा रहा है । भीषण गर्मी को देखते हुए शासन और बीएसए ने आदेश दिया था कि सरकारी स्कूल व निजी स्कूल का संचलान सुबह 7.30 से 12 बजे तक ही होगा ।लेकिन इसके बावजूद भी निजी स्कूल के संचालक पूरी तरीके से मनमानी पर उतारू हैं। निजी स्कूल संचालक शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है। इस भीषण गर्मी में स्कूल का संचलान 12 बजे के बजाए 01 बजे तक किया जा रहा है । इस भीषण गर्मी में निजी स्कूल की मनमानी के चलते अभिभावक और बच्चे परेशान हो रहे है।