हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा इकाई-सिंहपुर के अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल के नेतृत्व में ब्लाक संसाधन केंद्र, सिंहपुर के सभागार में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह सह शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का कार्यक्रम भव्य रूप में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री/जनपदीय अध्यक्ष (अमेठी) अशोक कुमार मिश्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक देवनारायण ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ वाग्देवी मां सरस्वती की आराधना एवं प्रतिमा पर पुष्पार्चन के साथ हुआ।
बी.आर.सी.सिंहपुर के शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति से खचाखच भरे हुए सभागार में सर्वप्रथम् समस्त सम्मानित गणमान्य मंचासीन अतिथियों के माल्यार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तदुपरांत सेवानिवृत्त शिक्षकों देवनारायण एवं कुतुबुद्दीन ने अपने उद्बोधन के माध्यम से अपनी सेवा-अवधि के दौरान प्राप्त अनुभवों को उपस्थित सम्मानित शिक्षक समुदाय के मध्य रखे। कार्यक्रम के अगले चरण में सतीश चंद्र शुक्ल राम ललन द्विवेदी,धीरेन्द्र प्रताप सिंह "बघेल" , विकासखंड भेंटुआ के सम्मानित अध्यक्ष/जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदरणीय राजबहादुर शर्मा, विकासखंड बहादुरपुर के सम्मानित अध्यक्ष/जनपदीय संयुक्त मंत्री वीरेन्द्र कुमार यादव , विकासखंड शाहगढ़ के सम्मानित अध्यक्ष /जनपदीय कोषाध्यक्ष के रूप में प्रखर वक्ता शशांक शुक्ल,राजेश कुमार तिवारी ने उपस्थित सम्मानित शिक्षक समुदाय को संबोधित किया।तदुपरांत जनपदीय मंत्री अरुण कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन के माध्यम से संगठन के इतिहास का पृष्ठावलोकन कराते हुए वर्तमान परिदृश्य में संगठनात्मक एकजुटता की अपील की।
अंत में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री/जनपदीय अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सेवानिवृत्त शिक्षकों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित शिक्षक समुदाय के समक्ष समस्त प्रकार की शिक्षक-समस्याओं के समुचित निस्तारण की बात कही।आपने सभी को आश्वस्त किया कि आप सभी अपने प्राप्त उत्तरदायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ अनुपालन करें।इसके बावजूद अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसके निस्तारण हेतु संगठन अहर्निश तत्पर है।अंत में सेवानिवृत्त शिक्षकों का मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अंग -वस्त्र,स्मृति चिन्ह, श्रीमद्भगवद्गीता/कुरान भेंट कर सभी का सारस्वत सम्मान किया गया। इसके उपरांत आयोजक मंडल द्वारा समस्त आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सारस्वत सम्मान किया गया।
अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों में विकासखंड शुकुल बाजार से विक्रमादित्य तिवारी, विकासखंड शाहगढ़ के मंत्री विनोद कुमार यादव,अनिल कुमार चौधरी , विकासखंड बहादुरपुर के मंत्री एजाज़ अहमद कोषाध्यक्ष आदि रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन अत्यंत ही विनम्र,कवि -हृदय हम सभी के प्रिय अनुज शुक्ल ने किया। विकासखंड सिंहपुर के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी एवं पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप शुक्ल ने जिस तत्परता और समर्पण के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया,वह स्तुत्य है।कुल मिलाकर विकास खंड सिंहपुर की समस्त ब्लाक कार्यकारिणी एवं सम्मानित शिक्षक समुदाय बधाई के पात्र हैं।इतनी भीषण गर्मी के बावजूद आप सभी ने जिस भव्यता से कार्यक्रम संपन्न कराया वह काबिले तारीफ़ है।
अंततः आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक देवनारायण की अनुमति प्राप्त करते हुए वरिष्ठ शिक्षक हरि शंकर शुक्ल के द्वारा कार्यक्रम समापन की औपचारिक घोषणा की गयी।