देश

national

इसौली से सपा विधायक ने स्मृति ईरानी पर कसा तंज

प्रभजोत सिंह (जिला ब्यूरो चीफ)
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर

सुल्तानपुर की इसौली विधानसभा से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने सदन की कार्यवाही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी जिले की सड़कों की हालत ऐसी है कि वहां सड़कों में गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़के हैं। वहीं उन्होंने बीजेपी के विधायक राजेश गौतम की ओर इशारा करते हुए कहा कि सुल्तानपुर की महिला इलाज के लिए अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज जाती है पर वहां पर न्यूरोलॉजिस्ट चिकित्सक ही नहीं है। विधायक ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का, सांसद रहते हुए अपने पिछले कार्यकाल में क्षेत्र बिजली आपूर्ति का भी जिक्र किया। मोहम्मद ताहिर खान ने सदन से कुड़वार में दो और बल्दीराय में 3 नए सब स्टेशन बनाने की मांग भी उठाई और मुसाफिरखाना देवला रोड सुल्तानपुर के अलीगंज कुरवार रोड की मरम्मत को भी जल्द से जल्द करवाने की मांग की। 




Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group