गीतांजली सिंह -ब्यूरो चीफ (इंडेविन टाइम्स)
लखनऊ।
समाज सेवक एवं गीता पल्ली वार्ड से पूर्व पार्षद प्रत्याशी मुशर्रफ इमाम के द्वारा गीता पल्ली वार्ड में सर्वधर्म समभाव ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्म के लोगों ने हिस्सेदारी की इस मौके पर धार्मिक गुरुओं के रूप में मौलाना कमाल अहमद मोहम्मद इस्लाम, संतोष मिश्रा, करुणाकर मिश्रा, हिमांशु पांडे, विशिष्ट जनों में डॉ शब्बीर मोहम्मद, नसीम, मोहम्मद हाफिज दाऊद, आलम शब्बीर, शमीमुल हक़ मुस्तफा खान, मनोज रघुवंशी, राकेश सिंह, मुमताज अहमद सिद्दीकी, दिनेश अवस्थी, संजय सिंह, वेद प्रकाश त्रिपाठी, उरूसा राणा पिंटू वर्मा, मनोज तिवारी, सुनील पाल, मोहम्मद रफ़ीक़, शफीक उर रहमान, बृजेश सिंह, नवाज खान वारसी, जितेन्द्र रावत, उबैदुल हई, मोहम्मद ज़ीशान, सैफ सिद्दीकी, सज़्ज़ाद हुसैन, मोहम्मद इस्माइल, रिचा सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह, सैफ सिद्दीकी, प्रभात गुप्ता, सिराजुद्दीन खान, वेद प्रकाश त्रिपाठी, उदयराज शुक्ला, अमित कश्यप अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे। सभी ने मुशर्रफ़ इमाम के द्वारा सभी धर्मों को एकजुट करने के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि समय-समय पर आपके द्वारा ऐसे कार्य जरूर होते रहने चाहिए।