प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर के सेंट जोसेप स्कूल में शक्ति मिशन अभियान का आयोजन किया गया।एसओ महिला थाना चित्र सिंह ने कहा कि बेटियां और महिलाएं हमारे देश का अभिन्न अंग है, इनकी सुरक्षा हमारा ही कर्तव्य है। जैसा कि मिशन शक्ति अभियान का आयोजन इस समय जोरों शोरों से हर क्षेत्र में चल रहा है। इसी क्रम में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जोसेफ स्कूल ने इस अभियान चलाया गया । इस आयोजन में उपस्थित एडिशनल एसपी कृष्ण कुमार सरोज, एसओ महिला थाना गोसाईगंज चित्रा सिंह, एसएचओ संदीप कुमार राय का स्वागत विद्यालय में मौजूद अध्यापक गण द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। चित्रा सिंह ने महिलाओं के साथ हो रहे घटनाओं से सभी छात्राओं और अध्यापिकागण को अवगत कराया और उनसे उनसे बचने के समाधान को भी बताया। एडिशनल एसपी डॉ कृष्ण कुमार सरोज ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के टोल फ्री नंबर जैसे 1098,1090,102,112,108 के बारे में सभी सभी छात्र छात्राओं को बताया। इसी आयोजन को आगे बढ़ाते हुए संदीप कुमार राय ने सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाएं जैसा विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन जैसी जानकारियों के बारे में अवगत कराया । इस आयोजन में उनके साथ सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर एमडी दानिश खान ने आयोजन का समापन किया आये हुए सभी मुख्य अथितिओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में मौजूद सभी अतिथि गण ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के उत्साह की और और इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की सराहना की।