देश

national

सोशल मीडिया इंटरटेनमेंट का जरिया या ब्लैक मेलिंग का अड्डा

प्रभ जोत सिंह-ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर। 

आज देश भर में सोशल मीडिया का उपयोग इंटरटेनमेंट के लिए किया जाता है। वही सोशल मीडिया का उपयोग कुछ लोग ब्लैक मेलिंग के लिए भी कर रहे हैं। सुल्तानपुर के एक व्यक्ति जो एक प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त है राज (बदला हुआ नाम) जिनके फेसबुक के उनका नंबर निकाल कर उनको वीडियो कॉल करके उनकी वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके आपत्तिजनक वीडियो को जोड़कर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। जब उस व्यक्ति ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तब उस ग्रुप में एक व्यक्ति का कॉल जो अपने आपको विक्रम राठौर बताता है। साइबर सेल का एसएचओ दिल्ली से बात कर रहा हूं बोलकर वह उस वीडियो को हटवाने के लिए उस व्यक्ति को बोलता है कि आपकी वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रही है। आप उसे हटवा लीजिये और वो एक दूसरे व्यक्ति का नंबर देता है।  जिसका नाम राजेश होता है,यह गिरोह उस व्यक्ति को इसलिए ब्लैकमेल करते की वह उन्हें पैसे दे।  पीडित व्यक्ति ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी ताकि पुलिस इस पुरे मामले पर उचित करवाई का सके। आज फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी तमाम  सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे हैं जो ऐसे गिरोह के चंगुल में फंस जाते हैं और वह गिरोह को पैसे दे बैठते हैं। ब्लैकमेलिंग में और अपनी मुसीबतों को बढ़ाते है। उन सभी से निवेदन है कि आप सभी न डरे।  ऐसे गिरोह के खिलाफ आवाज उठाएं,जागरूक बने और अपना नंबर किसी भी सोशल मीडिया पर न डालें और न ही अपना नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न दे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group