प्रभजोत सिंह (जिला ब्यूरो चीफ)
इंडेविन न्यूज नेटवर्क- सुल्तानपुर
सुल्तानपुर में सुल्तानपुर विधान सभा के विधायक विनोद सिंह ने कई सड़कों का लोकार्पण अपने हाथो से किया। इन सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा करवाया गया है।
बीते विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से किये गए वायदों को सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने पूरा करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत कई सड़कों का लोकार्पण किया।
इन सड़कों के बन जाने से लोगों का आवागमन सुचारू हो जाएगा। फिलहाल जहां जहां सड़कों का निर्माण हुआ है वहाँ की जनता को इन सड़कों से बहुत ज्यादा सहूलियत मिलने लगेगी। वहीं विधायक विनोद सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया है कि विधानसभा क्षेत्र में विकास का खाका खींचा जा चुका है और उस पर कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। जल्द ही यहां के विकास कार्य दिखाई पड़ने लगेंगे।