इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर
सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह प्रशस्ति पत्र परिक्षेत्रीय कार्यालय में आईजी ने प्रदान किया। बताया गया कि मासिक अपराध समीक्षा बैठक के बाद पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र कवीन्द्र प्रताप सिंह ने विपिन कुमार मिश्र पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर को जनपद सुलतानपुर में न्यायालय में दाखिल करने हेतु लम्बित आरोप पत्र/अन्तिम रिपोर्ट का सघन अभियान चलाकर एक अप्रैल तक कुल 748 मामलों में 589 में आरोप पत्र तथा कुल 561 अन्तिम रिपोर्ट के मामलों में से 534 में अन्तिम रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल कराने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की। अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को लेकर डॉ विपिन कुमार मिश्रा चर्चा में है।