प्रभजोत सिंह -जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क
सुल्तानपुर
गौरतलब है कि आज द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जिला अध्यक्ष प्रभजोत सिंह, जिला प्रभारी जावेद अहमद, जिला उपाध्यक्ष कौसर खान और इफ्तार खान अहमद के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के साथ हो रहे अनैतिक व्यवहार प्रताड़ना और भी कई ऐसे मुद्दों को रखा गया। गौरतलब है की पत्रकारिता देश की चौथा स्तंभ है। परंतु आज के समय में पत्रकारों को प्रताड़ित करना ,माफिया के द्वारा धमकी मिलना जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए आज द र्जनलिस्ट एसोसिएशन सुल्तानपुर पत्रकार संगठन ने एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें संगठन को एकजुट कर हम आने वाले समय में एकता के साथ उन पत्रकारों के साथ खड़े रह सके। एसोसिएशन की मीटिंग सुल्तानपुर के उप कार्यालय आस्था हॉस्पिटल के सामने शाहजहां इंटरप्राइजेज में की गई। जिसमें वरिष्ठ मीडिया प्रभारी ऋषभ श्रीवास्तव, जिला सचिव परविंदर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफी, तहसील सदर विवि सलाहकार अर्चना नारायण, यूनुस खान, मीडिया प्रभारी जावेद खान अन्य सदस्य भी सम्मिलित रहे।