देश

national

शासन प्रशासन की लापरवाही से आए दिन हो रही है घटना

जावेद अहमद -इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

गौरतलब कि कुछ दिनों पहले नलकूप विभाग द्वारा दरियापुर तिराहे से लेकर पांचरास्ता चौराहे तक शुद्ध पेयजल की पाइप लाइन बिछाई गई थी। नलकूप विभाग द्वारा वाटर सप्लाई लाइन बिछाने का कार्य तो पूरा किया गया। लेकिन काम पूरा होने बाद नलकूप विभाग वाटर सप्लाई लाइन पर केवल मिट्टी ही डाली गई। महीने भर से जनता धूल से परेशान है। किसी की भी नजर इस जर्जर सड़क पर नहीं पड़ती है, अगर पड़ती भी है तो अनसुनी कर देते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों अचानक मौसम के करवट बदलने से बारिश हो गई जिसके कारण पाइप लाइन पर जो मिट्टी की ढेर बिछाए हुए थे, वह सब पानी भरने की वजह से दब गई और पूरी रोड गड्ढा युक्त हो गयी।  जिस पर ट्रैक्टर ट्राली, दो पहिया वाहन ,चार पहिया वाहन उसी गड्ढे में फस जाते है जिसकी वजह से सड़क पर घंटों जाम लगने से आम नागरिक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है बीते कुछ दिनों पहले ई-रिक्शा भी पलट गया था। जिसमें कुछ लोग चोटिल भी हो गए थे। लेकिन शासन की तरफ से अभी तक कोई सुनवाई नहीं है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group