हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम की सैटेलाइट शाखा अमेठी पर लियाफी संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जगदीशपुर शाखा के अभिकर्ता यूनियन संघ अध्यक्ष संत प्रसाद पाठक ने किया।
बैठक मे आल इंडिया यूनियन के कठिन प्रयास से अभीकर्ताओं के दो लाख रूपये का निशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना हितलाभ। ग्रेच्युटी की धनराशि मे वृद्धि,मेडिक्लेम समेत कई हितों को निगम के चेयरमैन द्वारा संस्तुति प्रदान किए जाने पर बैठक मेमौजूद सभी अभिकर्ताओं ने खुशी जताई।
बैठक मे लियाफी अध्यक्ष अमेठी संत प्रसाद पाठक ने कहा अभिकर्ताओं के आत्मसम्मान और उनके हितों की रक्षा के लिये वह हमेशा आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
इस मौके पर महामंत्री ने संगठन को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा अभिकर्ता को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया गया।
बैठक को लियाफी शाखा जगदीशपुर के महामंत्री रामबरन यादव,उपाध्यक्ष राम सजीवन चौरसिया,एके राय,बैजनाथ सिंह,दुर्गा प्रसाद यादव,सुरेश लाल यादव समेत कई प्रमुख मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment