जावेद अहमद- संवाददाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों से सुल्तानपुर के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सुल्तानपुर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो रखे हैं के दिनदहाड़े हुए चोरी को अंजाम दे रहे हैं। दिनाँक 12 मई 2022 को रामकृपाल यादव के यहां निमंत्रण में आये हुए ग्राम भगतपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार जगन्नाथ की दो पहिया वाहन (यूपी 44 एएस 6219) चोरी हो गया। आसपास सभी जगह तलाश करने के बावजूद बाइक नहीं मिलने पर स्थानीय पुलिस थाना माधवपुर, पोस्ट-फतेहपुर, थाना कोतवाली जिला-सुल्तानपुर में बाइक चोरी की सूचना दी।मामले को लेकर पुलिस बाइक चोरों की तलाश जुट गई है।