इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में आए दिन चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। दिनदहाड़े चोर चोरी को इस तरह अंजाम दे रहे हैं कि पुलिस प्रशासन भी अभी तक चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। आज दिनदहाड़े सुल्तानपुर के अमहट चौराहे पर जहां एक महिला अपने घर गोसाईगंज बाजार से आई हुई थी अचानक से दो बाइक सवार चोरों ने पीछे से आकर कान की बाली को छीन लिया और मौके पर फरार हो गए। जिससे महिला के कान कटने की वजह से वह घायल हो गई। वही लखनऊ हाईवे पर तेजी से बाइक बढ़ाकर चोर निकल गए। चौकी की कुछ पुलिस वाले उस समय वहां पर मौजूद थे। सभी के पुलिस पुलिस चोर चोर चिल्लाने के बावजूद भी वहां पर कोई भी मदद नहीं आई। पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ने में अभी तक नाकाम रही है, जिससे चोरों के आए दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।