अमेठी ।
जिले के अंडर19 आयु वर्ग के चयनित खिलाड़ियों की टीम घोषित, यूपीसीए चयनकर्ताओं ने प्रदर्शन के आधार पर 22 सदस्यीय टीम घोषित की है,चयनित खिलाड़ी आगामी 26 मई से अंतरजनपदीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे यह सभी मैच जनपद प्रतापगढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न कराया जायेगा, उपरोक्त जानकारी डीसीएए के सचिव राजेश तिवारी और डीसीएए निदेशक प्रांजल तिवारी ने प्रदान की।जिले अमेठी मे चयनित खिलाड़ियों के नाम की सूची बनी है। जो खेल समारोह आयोजित होने पर अपने जौहर का प्रदर्शन करेगे।
यूपीसीए की टीम मे बैट्समैन आशुतोष सिसोदिया, अभिनव सिंह, रोहित गुप्ता, अमन पाण्डेय, पीयूष यादव, प्रदीप यादव, आदर्श यादव है। तो वही मैचप्लेयर मृत्युंजय सिंह, अमन सिंह, आशुतोष मिश्रा,नीरज यादव, सुभाष तिवारी, गोविन्द मौर्य, सचिन कुमार, बिकास यादव है। तो मैच के स्पिनर मोहम्मद कमरान हैदर, आशुतोष कुमार, राज त्रिवेदी, कमल यादव, है। बिकेट कीपर निशांत तिवारी, परवेज अख्तर, अरुन कुमार आदि चयनित हुए है।