प्रभजोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम न्यूज़ नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में आंधी पानी से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ आंधी पानी ने मचाई तबाही है। सुल्तानपुर में आज एकाएक मौसम ने करवट ले ली दोपहर के बाद आंधी बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली लेकिन सुल्तानपुर के बदले मौसम में एक जान चली गई वही 8 घरों की गृहस्थी राख हो गई। पीड़ित परिवारों में हादसे के बाद से कोहराम मचा हुआ है। घटना जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र वल्लीपुर गांव के 2 पुरवों की है। पहली घटना यहां के अशरफ पुर मजरे गंगावल्ली पुर गांव की है। इसी गांव के विनोद कुमार की 13 वर्षीय पुत्री आंचल गांव के बाहर बाग में आम बीनने गई हुई थी। तभी तेज आंधी के आने पर पेड़ की डाल टूट कर अचानक आंचल पर गिर गई। जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं दूसरी घटना पूरे मजरे गांव बलीपुर गांव की है यहां यहां आंधी के समय अज्ञात कारणों से आग लगने से 8 घर जलकर नष्ट हो गए। आग लगने से घर में रखी सारी गिरस्ती नष्ट हो गई ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से विजयपाल नंदकुमार रामचंद्र रामावती रमेश कुमार मंजू शिव पत्ता गुड़िया का घर जल गया। आग से रामचंद्र की एक बकरी वाह एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई, वही आग से मंजू निषाद की एक बकरी मर गई ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल व उनके साथ दूसरे साथी पहुंचकर हुई क्षति का अवलोकन किया। घटना के बाद बल्दीराय एसडीएम बंदना पांडे ने कहा कि आग से हुए नुकसान के अवलोकन के लिए लेखपाल की टीम को भेजा गया है, उसके बाद सभी को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाया जाएगा।