सुल्तानपुर में एक दंपत्ति को ट्रक ने तब रौंद दिया जब वह अपनी बेटी और दामाद से मिलने उनके घर जा रहे थे। यह पूरा मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगीपीर के पास का है जहां एक बाइक सवार दंपत्ति अपने बेटी और दामाद से मिलने के लिऐ उनके घर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
इस दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया। दंपत्ति पारा ताजपुर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के रहने वाले थे। हादसे में पति को खरोच तक नहीं आई।
बताया जा रहा है कि वह दोनों अपनी बेटी और दामाद से मिलने जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र पीढ़ी गांव जा रहे थे। मृतका के 4 बेटियां व दो बेटे हैं। प्रभारी निरीक्षक कूरेभार लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।