देश

national

जिला किक्रेट एसोसिएशन अमेठी द्वारा प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हरिकेश यादव
इंडेविन न्यूज नेटवर्क (अमेठी)

* जिला स्तरीय अंडर 19 आयु वर्ग टीम के खिलाड़ियो का सम्मान समारोह 
* चौथे स्तंभ का भी हुआ सम्मान

अमेठी। डीसीएए के निदेशक प्रांजल तिवारी ने बताया कि अंडर 19 आयु वर्ग के चयनित 22 सदस्यीय क्रिकेट टीम को जिला किक्रेट  एसोसिएशन अमेठी द्वारा  किट, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही वहां मौजूद  पत्रकार अखिलेश मिश्र, अखिलेश तिवारी, आदित्य मिश्र, मधुसूदन मिश्र, धवन मिश्र, कौशल किशोर मिश्र, अखिलेश सोनी, युग पाण्डेय, अर्जुन शुक्ल, पप्पू पाण्डेय, हरिकेश यादव, आशीष सिंह, आदि प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आईएएस जॉइंट मजिस्ट्रेट , उपजिलाधिकारी अमेठी  संजीव कुमार मौर्य ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं खिलाड़ियों के लिए हर स्तर पर मदद करने को तैयार हूँ। कार्यक्रम के संरक्षक यूपीसीए के संयुक्त सचिव मो फहीम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये सब खिलाड़ी भारत के भविष्य हैं, ये सब आने वाले समय मे जरूर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके जनपद अमेठी का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम की विशेष अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी  विमला सिंह ने अपने संबोधन में जिला क्रिकेट संघ अमेठी को शुभकामनाएं प्रदान की। डीसीएए के सचिव राजेश तिवारी, निदेशक प्रांजल तिवारी ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान अतिथि के रूप में डीसीएए की उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा पांडेय डीसीएए के सदस्य राकेश तिवारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group