प्रभ जोत सिंह- जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम अभियाखुर्द निवासी सुरेश कुमार की बेटी शिवानी (20) रविवार को घर के सामने स्थित पशुशाला में संदिग्ध हालात में मृत मिली। दोपहर बाद करीब तीन बजे सुरेश की पत्नी पशुओं को चारा देने पहुंची तो इस घटना की जानकारी हुई। पुत्री को मृत देख मां की चीख निकल पड़ी। शोर सुनकर परिवार व आसपास के लोग भी पहुंच गए। परिवारीजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी गौरीशंकर पाल ने बताया कि सुरेश कुमार ने पूछताछ में बताया है कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बीमार थी। उसका उपचार चल रहा था। एसओ का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।