इंडेविन न्यूज नेटवर्क
अमेठी जिले के ब्लाक भादर थाना पीपरपुर अंतर्गत भावापुर अयोध्या नगर की एक निवासी की 25/5/2022 को रात्रि लगभग 9 बजे दो बाइक के आमने सामने आ जाने के कारण अमेठी दुर्गापुर रोड पर स्थित दौलतपुर मे भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे मौके पर ही जयप्रकाश चौरसिया पुत्र राम शंकर चौरसिया निवासी भावापुर अयोध्या नगरी की मौत हो गई । मृतक के घर पहुंच कर मृतक के परिवार वालों एवं परिजनों के साथ शोक संवेदना में शामिल हुए अमेठी विधायक के भतीजे अरुण प्रजापति( जिला पंचायत सदस्य व समाजसेवी) जो कि अमेठी जिले से विधायक प्रतिनिधि चुने गए एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे हैं। अरुण प्रजापति ने मृतक के परिजनों से कहा कि आप की मदद होगी और यह भी कहा कि आपके साथ गायत्री प्रसाद प्रजापति परिवार सदैव खडा रहेगा। साथ ही मृतक के बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था प्रजापति परिवार करेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री महावीर कश्यप, संदीप श्रीवास्तव एवं कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।