हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.06.2022 को उ0नि0 प्रेमचन्द थाना पीपरपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन व तलाश वारण्टी/वांछित अभियुक्त के दौरान दिनांक 28.06.2022 को दुर्गापुर चौराहे से लम्भुआ जाने वाली रोड पर देशी शराब ठेके के सामने बन्दर को निर्दयता पूर्वक ईंट व लात से मारकर हत्या कर देने के मु0अ0सं0 87/22 धारा 147,323,429 भादवि में वांछित 03 नफर अभियुक्त 1.संगम कुमार, 2.सूरज, 3.राधे पुत्रगण ब्रह्मादीन निवासीगण ग्राम नरवहनपुर(छिवरहा) थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को अभियुक्तों के घर से समय करीब 10:35 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । थाना पीपरपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।