देश

national

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हॉस्पिटल के गेट पर मिली 3 साल की मृत बच्ची

अर्चना नारायण- संवाददाता 

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर एक मृत्य बच्ची मिली। जब स्थानीय लोगों ने ही देखा तो अस्पताल के लोगों को सूचना दी गई। जिसके बाद स्टाफ ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लिया। बच्चे को देखने के लिए आज पास के लोगो की भीड़ लग गई। बच्चे को कौन फेंक गया इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई। लेकिन जब तक डॉक्टर या स्टॉप उस बच्ची तक पहुंचता तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। लोगों का कहना है कि समाज के डर से या लड़की होने के कारण उसे उसकी मां या परिवार वाले यहां छोड़ गए होंगे। हालांकि सीएचसी डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि नवजात बच्ची को कौन यहां फेंक गया इसकी जानकारी नहीं मिली है। इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्यवाही करने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी मां उसे अस्पताल के गेट पर छोड़कर गई है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group