संवाददाता -इंडेविन टाइम्स
अमेठी।
सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि आज 15 जून 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस आयोजित रोजगार मेले में कुल 83 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया तथा कुल 35 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि आयोजित किये गये रोजगार मेले में कुल 04 कम्पनियों ने 350 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग किया एवं मेले को सफल बनाने के लिए सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज अमेठी के प्रधानाचार्य मनीश पाल एवं कार्यदेशक अजय सिंह सहित अन्य समस्त कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।