प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में आज सुबह करीब 3 बजे सुल्तानपुर वाराणसी फोरलेन पर लंभुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेदू पारा गांव के पास एक खड़ी पिकअप में मिनी टूरिस्ट बस जा घुसी। जिससे दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया ,जहां उनका इलाज चल रहा है। बस में करीब 26 से ज्यादा लोग थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस हैदराबाद के तेलंगाना जिला से 26 लोगों के साथ अयोध्या और काशी के दर्शन के लिए निकले थे। बस पर सवार सभी 26 लोग घायल हो गए।