देश

national

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर, प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जिले में आज कश्मीरी पंडितों की हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश मॉनिटरिंग कमेटी की सदस्य मीनाक्षी श्रीवास्तव के नेतृत्व व जिला संगठन प्रभारी महमूद खान की अगुवाई में नगर पालिका गेट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कश्मीर में लगातार हो रही कश्मीरी पंडितों की हत्या के विरोध में जुलूस निकाला। कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन के दौरान मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात बद से बदतर हो गए हैं। नब्बे के दशक जैसी स्थिति एक बार फिर उत्पन्न हो गई है। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक अधिकारी अपना ज्ञापन सौंपा। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group