लहरपुर।
तहसील क्षेत्र में बुधवार को एक बार फिर उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्ना ने अवैध रूप से संचालित एक ईंट भट्ठे पर चलाया बुलडोजर बड़ी कार्रवाई भट्ठा संचालकों में मचा हड़कंप। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील क्षेत्र में बिना प्रदूषण अनापत्ति प्रमाण पत्र के 23 ईंट भट्ठों का बेखौफ संचालन किया जा रहा है, उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्र एवं खनन अधिकारी संजय प्रताप के द्वारा विभिन्न ईट भट्ठों की जांच की गई और ग्राम कुलताजपुर स्थित हाजी नवाब अली ईट भट्ठा पर बुलडोजर चलाकर ईंटों को तोड़ा गया एवं फायर ब्रिगेड टीम के द्वारा पानी भरने का काम किया गया। प्रशासन द्वारा बार-बार कार्रवाई किए जाने के बाद भी अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे कार्रवाई खत्म होने के बाद ही तुरंत फिर से संचालित हो जाते हैं। इस संबंध में उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्र ने बताया कि, क्षेत्र में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के किसी भी ईंट भट्ठे का संचालन होने नहीं दिया जाएगा और क्षेत्र में संचालित ईंट भट्ठों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।