लखनऊ।
यूपी में जुमे की नमाज के बाद हुए दंगों के बाद यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। दंगाइयों की धरपकड़ तेज कर दी है और पकड़े गए आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। वीडियो में कुछ युवकों की पुलिस वाले पिटाई कर रहे हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने लिखा कि उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात, नहीं तो इंसाफ खो देगा अपना इकबाल। उन्होंने आगे कहा- यूपी हिरासत में मौतों के मामले में नंबर- 1.यूपी मानवाधिकार हनन में अव्वल। यूपी दलित उत्पीड़न में सबसे आगे है। इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि वक्त रहते ही उठाए हुए कदम, भर देते हैं गहरे-से-गहरे जख्म।