इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुलतानपुर जिले के विकास खंड कूरेभार में स्थित ग्राम सभा उमरी की निवासी एक महिला ने विकास कार्यो में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप। जिलाधिकारी में कारण बताओ नेटिस जारी किया है । सूत्रों के अनुसार ग्राम सभा उमरी में मनरेगा योजना के अंतर्गत करवाये गए कच्चे कार्य में अनियमितता के तहत सरकारी धन का दुरुपयोग करने का महिला ने आरोप लगाया है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने महिला की शिकायत को संज्ञान में लिया है । उमरी ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान व तकनीकी सहायक को डीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस जारी किया है ,जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है । वही ग्राम प्रधान का कहना है की आरोप निराधार है । मामले की चल रही जांच। स्वजातीय महिला होने के कारण पुरानी रंजिश को लेकर साजिश रच रही है। पूरा मामला ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।